पेशावर के बाद कराची में हमला बड़े शहर पहुंचे आतंकी

इंडिया फर्स्ट। पाकिस्तान। पाकिस्तान में अब कराची स्थित पुलिस मुख्यालय को आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान(टीटीपी) ने निशाना बनाया। 20 दिनों में दूसरा मौका है, जब सुरक्षाबल प्रतिष्ठान पर हमला हुआ। इससे पहले सैन्य मुख्यालय पेशावर में निशाना बना था। टीटीपी के बढ़ते हमले, बेकाबू होते हालात चिंता बढ़ा रहे हैं। चिंता की दो वजह हैं- टीटीपी कुछ समय पहले तक महज खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तक सीमित था।

तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद वह सिंध में कराची जैसे आर्थिक हब समेत पूरे देश में फैल चुका है। कराची में जहां हमला हुआ, वह अतिसुरक्षित इलाका है। अमेरिका के अफगानिस्तान से जाते समय छोड़े गए आधुनिक हथियार टीटीपी के बड़े मददगार हैं। इनसे निपटना पाकिस्तानी बलों के लिए भी मुश्किल है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…