AUDIO TAPE INDICATING CORRUPTION. घोटाला दबाने का टेप !

नगर निगम भोपाल के बड़े भ्रष्टचारो का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पर दबाव बनाने की अब कोशिश की जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने, एक ठेकेदार का ऑडियो टेप सौपा है, जिसमे, ठेकेदार, अजय पाटीदार को चुप रहने के एवज़ में, तोड़ करने का दबाव बना रहा है। इस ऑडियो टेप से साफ है कि, नगर निगम भोपाल में ठेकेदारो और अधिकारियों के सिंडिकेट से, करोड़ो रुपए की हेराफेरी की जा रही है।

भोपाल के मिसरोद इलाक़े में, तालाब सौदर्यीकरण के लिये, साठ लाख रुपए स्वीकृत किये गये थे। लेकिन तालाब का कार्य नाममात्र का होने के बावजूद, ठेकेदार ने ना केवल कार्य पूर्ण के कई बिल लगा दिये, बल्कि ठेकेदार के कई बिल भी कथित तौर पर पास कर दिये गये। इस मामले को आरटीआई कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने उठाया। देखिये किस तरह इस ऑडियो टेप में, ठेकेदार संजय साहू, आरटीआई कार्यकर्ता को मामला ना उठाने और तोड़ करने के लिए, लालच देता सुनाई दे रहा है।
इस पूरे मामले में, अजय पाटीदार ने कमीशनख़ोरी के एक बड़ी मिलीभगत की ओर इशारा किया है।
देखना होगा कि इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद, नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी, क्या कुछ जांच करते है । लेकिन जिस तरीके से नगर निगम भोपाल के एक के बाद एक विभागो  में घोटालो का खुलासा हो रहा है ..उससे इस पूरे निगम की एक बड़ी सर्जरी की ज़रुरत खड़ी होने लगी है। ब्यूरो रिपोर्ट, इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…