
इंडिया फर्स्ट। इंदौर
इंदौर में रविवार को अभय प्रशाल में विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा मप्र की पत्रकारिता क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए,प्रदेश टुडे समुह को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड से प्रदेश टुडे ग्रुप के चेयरमैन ह्रदेश दीक्षित को सम्मानित किया गया । मप्र उच्च न्यायालय खंडपीठ के न्यायाधीश श्री विजय कुमार शुक्ला, खजराना मंदिर पुजारी अशोक भट्ट, इंदौर के एडीजे गगॉंचरण दुबे एवं प्रतिष्ठान के संयोजक ललित अग्रवाल एवं सह संयोजक सुधीर मालवीय ने सम्मान अभिनंदन किया। इस दौरान सम्मान से पहले प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तदुपरांत अभा कवि सम्मेलन/ मुशायरे का दिग्गज कवियों के बीच आग़ाज़ हुआ, प्रो. राजीव शर्मा ने सफल संचालन किया ।
indiafirst.online