अयोध्या में श्रीराम भक्तों के आगमन की तैयारी में जुटा विशेष समुदाय

श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में काफी समय कम बचा है। अयोध्या में 22 तारीख को लोगों की खूब भीड़ देखने को मिल सकती है। सरकार ने इसे लेकर कई व्यवस्थाएं भी कर रखी है। इसी कड़ी में BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा भी राम भक्तों के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है।
BJP के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर कार्यक्रम के दिन सभी मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई करने का फैसला किया है। इसी के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा ने राम भक्तों के सहुलियत की तैयारियां भी रखी है। उन्होंने राम भक्तों को मुफ्त में चाय पिलाने से लेकर ठंड से बचने के इंतजाम तय किए हैं।
BJP मोर्चा के अल्पसंख्यक मीडिया प्रभारी ने बताया कि सभी राम भक्तों के स्वागत के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए भक्तों को फ्री में चाय,दीया वितवरण और सर्दी से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।
22 जनवरी को लेकर BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक होगी। इसमें आयोजन में आए सभी लोगो की व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। सर्दी के मौसम में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आएं इन सभी इंतजामों पर मंथन होगा

Comments are closed.