द दमोह स्टोरी के हुए बुरे हाल- “हिजाबी” स्कूल की मान्यता निलंबित

इंडिया फर्स्ट। दमोह- भोपाल।

HIGHLIGHT FIRST

  • दमोह- गंगा जमुना स्कूल की मान्यता निलंबित
  • हिन्दू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला
  • सीएम शिवराज ने दिये थे कड़े निर्देश
  • जांच के बाद स्कूल की मान्यता निलंबित

मप्र के दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनान के मामले में आख़िरकार, स्कूल पर गाज गिर ही गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की नाराज़गी और कड़ी जांच के निर्देश के बाद, स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है। ( देखिये आदेश की कॉपी )

प्रशासन की जांच में स्कूल में कई प्रकार की कमियां भी पाई गई जिसके बाद, स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। मालूम हो कि, इस मामले को इंडिया फर्स्ट के साथ हमारे सहयोगी चैनल पब्लिक फर्स्ट ने भी, प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। ख़बर दिखाये जाने के बाद, दमोह से भोपाल तक प्रशासन हरकत में आया। हिन्दू वादी संगठनों ने भी इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और बड़ा प्रदर्शन भी किया था। इस कार्रवाई के बाद, ये साफ है कि, मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा की आड़ा में मज़हबी एजेंडे को किसी भी प्रकार से लागू नही किया जा सकेगा। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…