#BAGESHWAR। सनातनी माला और भाला रखें साथ ।

इंडिया फर्स्ट। भोपाल ।

बागेश्वर धाम (bagheshar dham ) के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री (dheerendra shastri) ने एक बार फिर अपने बयानों से सनसनी फैला दी है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि सनातनी ( हिन्दुओं ) को माला और भाला दोनो साथ में रखने की जरुरत है। गुफा मंदिर प्रांगण में, परशुराम जयंती के अवसर पर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने, एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग जोर शोर से उठाई। ख़ास बात ये कि, इस दौरान, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मंच पर मौजूद थे।

माला और भाला रखें साथ

धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातनियों को, शास्त्र से साथ, शस्त्र भी रखने की नसीहत दी । धीरेन्द्र शास्त्री ने साफ कहा कि सनातनियों को माला के साथ भाला का भी अभ्यास करने की जरुरत है। इस दौरान सैकड़ो की तादात में, श्रद्धालु मौजूद थे। ख़ास बात ये भी कि, हिन्दू राष्ट्र के आह्वान के दौरान, मंच पर ही, कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी मौजूद थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी पूजा विधि

इंडिया फर्स्ट। अयोध्या। धर्म। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया सोमवार …