
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
कॉमेडियन वीर दास को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएँगी-गृहमंत्री मप्र
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कुछ विदूषक लोग इस तरीके के हैं जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और कुछ इनके समर्थक हैं जैसे इनका समर्थन कपिल सिब्बल जी और दूसरे कांग्रेस के नेताओं ने किया है जहां भी भारत को बदनाम करने की बात आती है एक राहुल गांधी है जो विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करते हैं दूसरे कमलनाथ जी है जो महान भारत को बदनाम भारत बताते हैं मैं इस तरीके के लोगों को विदूषक ही कहूंगा, विदूषक कॉमेडियन वीर दास के मध्य प्रदेश में कार्यक्रम नहीं होंने देंगे,जब तक वह खेद व्यक्त ना करे ।
indiafirst.online