
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल | भोपाल में पकड़े गए जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े कट्टरपंथी लिटरेचर (साहित्य) छापने का काम करोंद में करते थे। यहीं एक मकान में इसकी बाइंडिंग होती थी। इसके बाद इसे मदरसों में बांटा जाता था। इन किताबों में भारत के खिलाफ असंतोष पैदा करने की बातें लिखी हैं।
मुस्लिम युवाओं को इकट्ठा कर ये लोग भोपाल में देश के खिलाफ साजिश रच रहे थे। इसका खुलासा विदिशा के ग्यारसपुर के रहने वाले शाहवान खान (24) ने एटीएस से पूछताछ में किया है।
indiafirst.online