इस हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें सूची…

इंडिया फ़र्स्ट ।

November govt Banks holidays इस हफ्ते त्योहारों के चलते बैंक में कई दिन कामकाज बंद रहेंगे। नवंबर के दूसरे हफ्ते में 5 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। लेकिन यह छुट्टियां पूरे देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं रहेगी। राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के हिसाब से ही छुट्टी होंगी।

इस दिन बैंक बंद रहेंगे –

  • 10 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे
  • 11 नवंबर- इस दिन भी छठ पूजा के चलते पटना के बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • 12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग के सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
  • 13 नवंबर- नवंबर का दूसरा शनिवार (Second Saturday) होने के चलते बैंक बंद रहेगा
  • 14 नवंबर- देशभर के बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी
17 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, नवंबर महीने में 17 छुट्टियां है। इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि इस 17 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…