
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता बड़वानी विजय निकुम
एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंधवा शहर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी होने के पूर्व ही बड़ी कार्यवाही कर 12 अवैध हथियार सहित फरार आरोपी को कस्टडी में ले कर की गई कार्यवाही का खुलासा किया।
दरअसल एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में अवैध हथियारों सहित आरोपी को गिरफ्तार किए जाने को लेकर खुलासा किया गया। एसपी द्वारा खुलासा कर बताया सेंधवा एसडीओपी, टीआई द्वारा अवैध हथियारों की खेप बेचे जाने की सूचना पर एक आरोपी सावन सिंह सिगलीकर को गिरफ्तार कर उससे 12 अवैध हथियार ,3 जिंदा कारतूस एवम हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई।
वही एसपी ने बताया 1 माह में अवैध हथियारों के विरुद्ध तीसरी बड़ी कार्यवाही की गई है तीनों कार्यवाही में करीब 40 अवैध हथियार सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।indiafirst.online