बड़वानी: शुगर फैक्ट्री में गन्ने के सूखे बगास में अज्ञात कारणों से लगी आग।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। संवाददाता विजय निकुम

जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र स्थित शुगर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से गन्ने के भूसे बगास में लगी आग। फेक्ट्री के मैनेजर की सजगता से जिले सहित महाराष्ट्र से आए फायर फाइटर से आग पर काबू पाया गया,पानसेमल एसडीएम,सेंधवा एसडीओपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

खेतिया, पानसेमल , निवाली ,सेंधवा महाराष्ट्र के शहादा, सहित अन्य स्थानों की फायर फाइटर मोके पर पहुची आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास।

जिले के पानसेमल स्थित दुर्गा शुगर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग से अफरा तफरी मच गई,सूचना मिलते ही पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया,सेंधवा एसडीओपी,पानसेमल थाना प्रभारी लाखनसिंह बघेल,निवाली थाना प्रभारी,खेतिया थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। गन्ने के भूसे में लगी आग बुझाने बड़वानी नगरपालिका ,राजपुर,सेंधवा, अंजड़ एवम महाराष्ट्र से फायर फाइटर ने आकर आग पर काबू पाया । indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…