बड़वानी:कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

इंडिया फर्स्ट संवाददाता बड़वानी विजय निकुम।

जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जल जीवन मिशन द्वारा स्कूलों में किए गए कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर जयस संगठन द्वारा कलेक्टर को शिकायत करने के बाद भी जांच नही की जाने पर जयस संगठन द्वारा पुराने कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया।

जल जीवन मिशन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर
बडवानी शहर के पुराने  कलेक्टर कार्यालय के सामने जयस संगठन ने सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान जयस संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में आदिवासी बच्चों के पीने के पानी मे भ्रष्टाचार करने वाले पीएचई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के ऊपर शासकीय राशि का गबन करने को लेकर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।

पीएचई की अधिकृत जानकारी के मुताबिक बड़वानी जिले में 2489 स्कूलों में से 2148 स्कूलों में पीएचई विभाग द्वारा कार्य पूर्ण कर दिया गया है और 1056 स्कूलों में बच्चों को पीने का पानी मिल रहा है। जबकि शिक्षा विभाग ने सत्यापन में मात्र 148 स्कूलों में पानी मिलने की रिपोर्ट सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएचई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठगांठ से करोड़ों रुपए निकाल लिए गए हैं।indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…