बड़वानी:भीषण गर्मी के चलते गहरा जल संकट,नगरपालिका अध्यक्ष,सीएमओ एवम पार्षदों ने इंटकवेल का निरीक्षण किया।

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।विजय निकुम,संवाददाता बड़वानी


दरअसल नगर में जल प्रदाय ठीक से नहीं किए जाने पर जनता परेशान हैं नगरपालिका अध्यक्ष ,सीएमओ द्वारा छोटी कसरावद नर्मदा पुल पर बने इंटकवेल का निरीक्षण किया जहा इंटकवेल की एक मोटर खराब होने पर उसे सुधरवाया गया

वही अन्य मोटर काफी पुरानी होने से नई खरीदी की जाकर जल संकट की समस्या का निवारण किया जायेगा साथ ही भोपाल से आए इंजीनियर द्वारा नर्मदा के बीच नवीन इंटकवेल बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया गया जिसका प्रस्ताव भोपाल भेजा जायेगा।http://Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…