ईशान सहगल-मायशा अय्यर ने मौका देखकर एक-दूसरे को किया KISS! लोग बोले- ‘बेशर्म’

इंडिया फ़र्स्ट ।  ‘बिग बॉस 15’ के घर में प्यार, टकरार, मौज- मस्ती सब देखने के मिल रही है. शो के पहले हफ्ते से घरवालों के अलग-अलग अवतार सामने आ रहा है. शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट मायशा अय्यर और ईशान सहगल एक दूसरे के करीब आते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग डे बाई डे अच्छी होती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को KISS करते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों की ये हरतक पसंद नहीं आ रही है.

मायशा अय्यर और ईशान सहगल  को हाल ही ‘जंगल’ में एक कंबल शेयर करते देखा गया था. दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. हाल ही में दोनों मौका देखकर एक दूसरे को KISS करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्हें किस की आवाज भी सुनाई दे रही है.

लोगों को लग रहा है कि मायशा और ईशान के बीच की अच्छी बॉन्डिंग, जो अब प्यार में बदल रही है. लोगों को नेशनल टेलीविजन पर उनकी ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आ रही है. कोई उन्हें बेशर्म बता रहा है तो कोई कह है कि टीवी पर दुनिया के सामने ये हरकत वाहियाद है. एक यूजर ने लिखा- मां-बाप टीवी पर अपने बच्चों के सामने ये सब देख रहे होंगे… चीप.

Read more : क्या रॉकी जायसवाल संग हिना खान का हुआ ब्रेकअप? वायरल हो रही एक्ट्रेस की यह पोस्ट

ईशान सहगल हाल के एपिसोड में मायशा से कहते सुनाई दिए कि मेरा दिल कभी मत तोड़ना, क्योंकि पहले से बहुत टूटा हुआ है. आपको बता दें कि मायशा ने इससे पहले ईशान से पूछा कि उन्हें किस तरह की लड़की पसंद है. उन्होंने ईशान से कहा था कि मुझे बहुत ऑफ-बीट किस्म के लड़के पसंद हैं, वर्ना मेरे नखरे कौन बर्दाश्त कर सकता है. indiafirst.online |

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…