Beautification of GTB Complex | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया

न्यू मार्केट स्थित gtb काम्पलेक्तस में आज शहादत स्तंभ पार्क के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण कार्य का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थल शहर का सुन्दरतम स्थान बनेगा…मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुरू तेगबहादुर सर्वोच्च बलिदानी थे। ऐसे व्यक्ति के नाम के उच्चारण मात्र से व्यक्ति धन्य होता है। उन्होंने जी.टी.बी. काम्प्लेक्स को समस्त शासकीय अभिलेखों में गुरू तेग बहादुर काम्प्लेक्स के नाम से दर्शाने के निर्देश दिये। सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य पर भोपाल नगर निगम लगभग 22 लाख 50 हजार रूपये व्यय करेगा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिक्ख संगत को मुख्यमंत्री निवास में12 नवम्बर को आयोजित प्रकाश पर्व में पधारने का आमंत्रण दिया। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, ज्ञानी श्री दिलीप सिंह, शहर के गुरूद्वारों के अध्यक्ष,सिक्ख संगत और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल

Comments are closed.

Check Also

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी पूजा विधि

इंडिया फर्स्ट। अयोध्या। धर्म। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया सोमवार …