जंग से भागे सैनिक की सिर फोड़कर हत्या

इंडिया फर्स्ट। यूक्रेन । यूक्रेन जंग में लड़ने से इनकार करने वाले सैनिक की रूस बेहद क्रूर तरीके से हत्या कर रहा है। हाल ही में यूक्रेन से लौटे वैगनर ग्रुप के एक सैनिक का सिर हथोड़े से फोड़कर उसे मार डाला गया। वह यूक्रेन की तरफ से छोड़े गए 63 रूसी सैनिकों में शामिल था। इसका नाम डिमिट्री याकूशैंको था और वह रूस की तरफ से जंग में शामिल प्राइवेट वैगनर आर्मी का मेंबर था।

याकूशैंको पर आरोप थे कि वह जानबूझ कर जंग छोड़ कर यूक्रेन की तरफ भाग गया था। उसने कहा था- जंग के मैदान में लड़ते हुए मुझे महसूस हुआ कि ये लड़ाई मेरी नहीं है। रूस और यूक्रेन ने 4 फरवरी को जंग के दौरान पकड़े गए सैनिकों की अदला-बदली की थी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…