राजस्थान से बेशकीमती लकड़ी छुड़ा लाई बैतूल की लेडी आईएफएस

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। बैतूल।

राजस्थान के भीलवाड़ा का हरिपुरा गांवअलसुबह धड़ल्ले से आरा मशीन पर लकड़ी चीरने का काम चल रहा है। तभी 13 वनकर्मियों की टीम सुबह 6 बजे दबिश देती है। आरा मशीन पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को भनक लगते ही वे भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें दबोच लिया जाता है। इसी बीच मशीन का मालिक सामने आता है और टीम को ऊंची पहुंच की धौंस देने की कोशिश करता है, लेकिन पूरी तैयारी से साथ पहुंची टीम के तेवर देख वहीं बैठ जाता है। इसके बाद पूरे दिन टीम लकड़ी जब्त करने में जुटी रहती है।

यह पूरी कार्रवाई बैतूल वन विभाग के अमले ने की है। यह टीम जिले के जंगलों से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी की तलाश करती हुए 700 किलोमीटर दूर राजस्थान पहुंची और काटी गई लकड़ी को जब्त कर बैतूल ले आई।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…