सलमान खान के साथ दोबारा काम नहीं कर पाएंगी ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में कंगना रनौत स्टारर ‘थलाइवी’ से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से एक लंबा ब्रेक लिया था जिसके बाद भाग्यश्री अब अच्छे प्रोजेक्ट के साथ कमबैक करना चाहती हैं. उन्होंने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ के साथ अपनी शुरुआत की. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था और इसमें वह सलमान खान के अपॉजिट थीं. भाग्यश्री ने अपने परिवार की देखभाल करने के लिए जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया, जबकि सलमान ने काम करना जारी रखा और सालों तक कई हिट फिल्में दी हैं.

अब, भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ दोबारा काम करने की संभावना पर रिएक्शन दिया है. उनका मानना है कि सलमान के साथ दोबारा काम करने की उम्मीद न के बराबर है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं उनसे (सलमान खान) लंबे समय से नहीं मिली हूं. लेकिन सब जानते हैं, सलमान अब भी यंग हीरोइनों के साथ काम कर रहे हैं. इसलिए मुझे नहीं पता कि हम दोनों के साथ काम करने के लिए कौन सी स्क्रिप्ट आएगी.

सलमान को अक्सर फिल्मों में उनके अपॉजिट काम करने के लिए बहुत छोटी उम्र की फीमेल एक्ट्रेस को लाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ में उनकी लेटेस्ट को-एक्ट्रेस दिशा पाटनी थीं. जहां सलमान 55 साल के हैं, वहीं दिशा 29 साल की हैं. सलमान के अपॉजिट अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज जैसी कई फीमेल एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जो सभी उनसे 20 साल छोटी हैं.

भाग्यश्री ने कंगना के साथ ‘थलाइवी’ में काम किया. फिल्म में भाग्यश्री की परफॉर्मेंस की भी काफी सराहना की गई. उन्होंने बताया कि सेट पर उनके साथ किस तरह का व्यवहार और सम्मान किया जाता था. उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि कैसे कंगना सेट छोड़ने से पहले हमेशा उन्हें प्यार से गुडबाय कहती थीं. फिल्म को विजय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. ‘थलाइवी’ में अरविंद स्वामी, मधु, प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता, भाग्यश्री और पूर्णा भी हैं. फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…