ICAI CA results 2021 : मुरैना के भाई बहन की जोड़ी ने किया कमाल, बहन ने टॉप तो भाई ने हासिल की 18वी रैंक

नई दिल्ली. ICAI CA results 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 13 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद टॉपर्स की गई है. जिसके अनुसार इस वर्ष, नंदिनी अग्रवाल ने न्यू कोर्स में ऑल इंडिया रैंक, AIR 1 हासिल किया है, जबकि रूथ डिसिल्वा ने पुराने कोर्स की परीक्षा में टॉप किया है. खास बात यह है कि नंदिनी मध्य प्रदेश के उस मुरैना जिले से आती हैं, जोकि एक समय डाकुओं व हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में रहता था. वहां आज भी कई जगह लड़कियों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है. उसी मुरैना की धरती से नंदिनी अग्रवाल ने CA की परीक्षा में पहला स्थान लाकर न सिर्फ मुरैना अपितु मध्य प्रदेश का भी नाम ऊंचा कर दिया है.
यही नहीं, नंदिनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी आल इंडिया 18वीं रैंक लाकर दोनों भाई-बहनों ने मिसाल कायम कर दी है. मीडिया से बात करते हुए नंदिनी अग्रवाल ने बताया कि वे बचपन से सीए बनना चाहती थीं. चूंकि उनके पिता टैक्स सलाहकार हैं और मां एकाउंट से ग्रेजुएट हैं, इस वजह से बचपन से उनकी इस विषय में रूचि रही है. उन्होंने बताया कि अपने सपने को पूरा करने के लिए वे दिन में 13 से 15 घंटे तक पढ़ती थीं.
छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र
नंदिनी अग्रवाल ने वर्तमान में सीए की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें आईसीआई के स्टडी मैटेरियल अच्छे से पढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि वैसे तो सीए की बहुत सी किताबें हैं, लेकिन स्टडी मैथ के कारण उनमें फर्क होता है. ऐसे में अच्छे अंक लाने के इए स्टडी मैथ से पढ़ाई करना बहुत जरुरी है. उन्होंने आगे कहा कि शुरु से अगर अच्छी तैयारी हुई है उसका 11 से 12 घंटे पढ़ाई करने से काम चल जाएगा लेकिन अगर चार-पांच महीने बचने पर अभ्यर्थियों को 14-15 घंटे तक पढाई करनी पड़ेगी.
 

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…