
भोपाल : केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार को एक दिवसीय भारत बंद बुलाया है। भोपाल में भारत बंद पर करोंद मंडी पर धरना शुरू हो गया है। बंद को कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां शामिल हो रही हैं। भोपाल में भारत बंद में करोंद मंडी पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से बंद को सफल बनाने शामिल होने की अपील की है। बता दें पूरे देश में 40 संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद बुलाया है। मौके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
मध्य प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि हम शांति पूर्ण प्रदर्शन करके मंडी बंद कराने की योजना बनाई है। पुलिस ने हमें रोकने के लिए मंडी के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दी है। हम शांति पूर्वक बंद को सफल बनाना चाहते हैं। इसके बावजूद सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है। यदि सरकार हमें रोकेगी तो हम बंद को आगे बढ़ाते हुए दुकानें बंद कराने के लिए सड़क पर उतरेंगे।
भोपाल में खुली दुकानें, असर नहीं
भोपाल में बंद का असर नहीं दिखाई दे रहा है। सुबह से ही दुकानें खुली हुई हैं। कोलार के बाजार खुले हैं तो पुराने शहर की दुकानें भी खुल गई है। बंद के आह्वान को लेकर किसी भी व्यापारिक संगठन ने समर्थन नहीं दिया है।