
एयरफोर्स का विमान क्रैश
इंडिया फ़र्स्ट ।
MP के भिंड में एयरफोर्स का विमान क्रेश, जमीन के अंदर धंसा विमान

मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का विमान क्रेश हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद विमान जमीन के अंदर धंस गया है. विमान में सिर्फ फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सवार थे, वह घायल हैं लेकिन सुरक्षित हैं. हादसा भिंड देहात थाना इलाके के मन का बाग इलाके में हुआ. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
indiafirst.online