अब पैसो की कमी के कारण कोई असहाय धार्मिक व्यक्ति वैष्णो देवी की यात्रा नहीं कर पा रहा हो तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है | शहर में माता वैष्णो देवी भक्त सेवा समिति ने इसका बीड़ा उठाते हुए सौ से ज्यादा दुर्गा भक्तो को वैष्ण्पो देवी की यात्रा पर भेजने का इंतजाम निशुल्क करवा दिया है |
Share on:
WhatsApp