#Bhopal पावर और स्पीड के संग Boxing रिंग में हम

भोपाल में मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के बॉक्सरो ने पिछले बारह सालो में नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटीशंस में पन्द्रह सौ से ज्यादा मेडल जीते है | इस वक्त लगभग ढाई सौ से ज्यादा बॉक्सर अकादमी में दिनरात अपना पसीना बहा रहे है जीससे वह आने वाली स्पर्धाओं में पदक ला सके | यंहा की युवा बॉक्सर भूमि मानती है वो आगे जाकर पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम जैसी बॉक्सर बनेगी | इंडिया फर्स्ट न्यूज़ की एक ख़ास रिपोर्ट।

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…