25 मई को फिर से यातायात के लिये शुरू होगा भारत टॉकीज ओवरब्रिज

Indiafirst/भोपाल, 8 मई 2023: चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। विगत 2 माह से मरम्मत का कार्य किया जा रहा था | विभाग की लेट लतीफी को लेकर मंत्री श्री सारंग ने विभाग के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील से नाराजगी व्यक्त की। मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को 15 दिनों की समय सीमा निर्धारित करते हुए ब्रिज का मरम्मत कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

25 मई को फिर से यातायात के लिये शुरू होगा भारत टॉकीज ओवरब्रिज

मंत्री श्री सारंग ने ब्रिज के मरम्मत कार्य में देरी को लेकर निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील को फटकार लगाते हुए 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्रिज पर लोकार्पण दिनांक 25 मई को इंगित करता बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिये।

मंत्री श्री सारंग ने मीडिया से संवाद करते हुए बताया कि लगभग 49 साल पुराने ब्रिज के पीयर्स और स्लेब के बीच मौजूद बियरिंग खराब हो गये थे। जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बन रही थी। इसीलिये ओवर ब्रिज की मरम्मत के लिये योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज में कुल 360 बेयरिंग थे, जिनमें से 320 को बदल दिया गया है। वहीं शेष 40 बेयरिंग 15 दिनों के भीतर बदल दिये जायेंगे। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के पश्चात बिटुमिन की डामर सड़क का निर्माण किया जायेगा। दिनांक 25 मई को पुनः भारत टॉकिज ओवर ब्रिज पर यातायात शुरू कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते आवागमन के लिये नागरिकों को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 अथवा भोपाल टॉकीज की ओर जाने के लिये लगभग 6 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। ब्रिज के पुनः शुरू हो जाने से प्रतिदिन करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा।

ब्रिज की रेलिंग का किया परीक्षण

मंत्री श्री सारंग ने लगभग 1 घंटे तक ब्रिज पर मरम्मत कार्य की गुणवत्ता के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने ब्रिज की रेलिंग के संबंध में शिकायत की। इस पर मंत्री श्री सारंग ने रेलिंग पर पहुंचकर उसकी मजबूती का परीक्षण कराया।

मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत विकास कार्यों का किया सोशल ऑडिट

मंत्री श्री सारंग ने ओवर ब्रिज के निरीक्षण के पश्चात नरेला विधानसभा अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों का रहवासियों के साथ सोशल ऑडिट भी किया। इस दौरान मंत्री श्री सारंग ने चांदबड़ झंडा चौक मुख्य मार्ग पर सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच की। मंत्री श्री सारंग ने उपस्थित अधिकारियों को कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मंत्री श्री सारंग ने चांदबड़ स्थित संजीवनी क्लीनिक पर पहुंचकर नागरिकों से व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। जिसपर नागरिकों ने संतुष्टि व्यक्त की। Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Minister Sarang Flags Off Cycle Rally, Joins Cyclists

PUBLIC FIRST. BHOPAL. RIYA CHANDANI Sports and Youth Welfare Minister Shri Vishwas Kailash…