
इंडिया फर्स्ट भोपाल – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भोपाल विभाग ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही हत्या एवं जिहादी तत्वों पर कठोर कानून कार्यवाही के लिए आज राष्ट्रपति महोदया के नाम कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रांत मंत्री राजेश जैन विभाग मंत्री राजेश साहू विभाग सह मंत्री यतेंद्र सिंह जादौन विभाग संयोजक दिनेश यादव विभाग सह संयोजक मोहन सरदार जिला मंत्री चंद्रप्रकाश सबनानी सोनू दुबे जिला संयोजक उपेंद्र शर्मा सुनील सोनी गोविन्द खटीक जीतू कटारिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ! गौरतलब है कि 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले मैं 16 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता शंभू कैरी की चाकू से गोदकर जिहादियों ने हत्या कर दी थी ! देश मै पिछले 2 सालों में जिहादियों द्वारा बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या एवं 32 स्थानों पर हमला किए गए !
indiafirst.online