कांग्रेस की मानसिकता जनजाति विरोधी : नरोत्तम मिश्रा

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता प्रारंभ से ही जनजाति विरोधी रही है कांग्रेस के मन में जनजातियों के प्रति आत्मीय प्रेम नहीं है कांग्रेस ने कहा तो बहुत पर किया कुछ नहीं अब हो रहा है तो पीड़ा हो रही है यही कारण है की रानी कमलापति के नाम पर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन करने के बाद भी कांग्रेस के किसी भी व्यक्ति कमलनाथ दिग्विजय सहित किसी ने भी किसी भी प्रकार का कोई ट्वीट नहीं किया है और ना ही इस निर्णय के समर्थन मे कोई बात की असल मे कांग्रेस ने शिवभानू सिंह सोलंकी से लेकर उमंग सिंगार तक किसी को बढ़ने नहीं दिया क्योकि यही कांग्रेस की संस्कृति रही है 15 महीने में एक भी कार्य बता नहीं पाएंगे कि इन्होंने जो जनजातियों के लिए किया,ये सिर्फ कोरे एवं मनगढ़त आरोप लगा सकते है ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…