
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 100 से ज्यादा इंटर्न छात्रों ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन शुरू करते हुए प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनका कहना है कि अप्रैल के बाद से उन्हें कोविड इंसेंटिव का भुगतान नहीं किया गया है। छात्रों ने एम्स प्रबंधन से कई बार इस मुद्दे पर बात की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकलने की वजह से गुरुवार सुबह 9 बजे छात्र कॉलेज के सामने एकत्र हो गए थे। 11 बजे के करीब डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह ने छात्रों को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक कोई लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता, वह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
indiafirst.online