भोपाल ने एक बाघ गुजरात भेजा बदले में ली डेढ़ करोड़ की गाड़ियां

इंडिया फर्स्ट –हर मामले में अव्वल रहने वाला इंदौर इस बार हिसाब में मात खा गया है। गुजरात में बन रहे रिलायंस के ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलिटेशन किंगडम के लिए भोपाल से टूटे दांत का एक बाघ और एक तेंदुआ भेजा गया था। इसके एवज में डेढ़ करोड़ की गाड़ियां, एम्बुलेंस आदि लिया है। इसके विपरीत इंदौर से छह बाघ और पांच शेर भेजे गए हैं, लेकिन बदले में सिर्फ आश्वासन मिला है। वह भी दो-सवा दो करोड़ के विदेशी पशु-पक्षी का। हद यह है कि वन विभाग के आला अफसरों को इस अदला-बदली की भनक तक नहीं लगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…