
इंडिया फ़र्स्ट । रवि खरे । भोपाल।बच्चों में गजब की क्रिएटिविटी है…… वे ऐसा कुछ सोचते और करते हैं कि दूसरे बच्चों के लिए मिसाल बन जाते हैं…. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजधानी के एक होनहार छात्र अनुराग कुमार पासवान ने, जो अब गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना कारनामा दर्ज करवा चुके हैं।
भोपाल के सेंट जोसेफ कोएड स्कूल के कक्षा नवमीं के छात्र अनुराग कुमार पासवान ने रोटेटिंग पजल क्यूब को सॉल्व करते हुए अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया है। आपको बतादें कि 240 बच्चों के ग्रुप ने रोटेटिंग पजल क्यूब को एक साथ ऑनलाईन सॉल्व करते हुए एक रिकार्ड बनाया है और इस रिकार्ड को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बुक में स्थान दिया गया है। भोपाल के रहवासी अखिलेश पासवान के पुत्र अनुराग बचपन से ही मेधावी हैं और इससे पहले भी वे इंडियन क्यूब एसोसिएशन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बाजी मार चुके हैं।indiafirst.online