भोपाल की न्यू मार्केट की पार्किंग में बड़ा हादसा टला

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। भोपाल के न्यू मार्केट स्थित मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। पार्किंग में खड़े इलेक्ट्रिक रिक्शा में अचानक आग लग गई। जिस पर वहां फायरकर्मियों ने तत्काल काबू पा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिक्शा के पास 15 से ज्यादा फोर-व्हीलर और टू-व्हीकलर खड़े थे। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सभी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ सकती थी।

इलेक्ट्रिक रिक्शा में आग तड़के 5 बजे लगी। जैसे ही आग लगी, मौके पर मौजूद माता मंदिर फायर स्टेशन के फायरमैन पंकज डेहरिया और अयाज खान ने दौड़ लगा दी। दोनों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इससे पहले पास में खड़ी गाड़ियां भी हटाई गई। ताकि, वे चपेट में न आ सके।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…