भोपाल में महाराणा प्रताप जयंती समारोह पर बिग इवेंट

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के पास मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह पर बिग इवेंट होने जा रहा है। इसमें प्रदेशभर से समाज के लोग जुटेंगे। कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे। अध्यक्षता महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्मणराज सिंह मेवाड़ करेंगे। इस मौके पर मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावत की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के चलते कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। समारोह की तैयारियों का जिम्मा शिवराज सरकार के दो मंत्री अरविंद भदौरिया और उषा ठाकुर के पास है। वहीं, सीएम चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…