
बिग बॉस ओटीटी के घर में दिव्या अग्रवाल आजकल छाई हुई हैं. बीते संडे के वार में करण जौहर ने तमाम घरवालों की क्लास लगाई. लेकिन, दिव्या अग्रवाल और जीशान खान को उन्होंने कुछ ज्यादा ही खरी-खोटी सुना दी. तीसरे हफ्ते की शुरुआत से ही दिव्या करण जौहर की डांट के बाद से ही काफी भड़की हुई हैं. शो में दिव्या इनडायरेक्टली करण जौहर को ताना मारती दिखाई दे जा रही हैं.
हाल ही के एपिसोड में दिव्या अग्रवाल इस बार में अक्षरा सिंह से बात करती नजर आईं और अपने दिल की भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि करण जौहर उनके बारे में भले ही कुछ भी उल्टा बोल लें, लेकिन वह नहीं बदलेंगी. उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि करण उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं फिर भी उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें बोलीं. दिव्या का कहना था कि करण जौहर को कोई हक नहीं है कि वह उनके बारे में कुछ भी बोलें.
अक्षरा सिंह से बात करते वक्त दिव्या अग्रवाल इमोशनल हो गई और उन्होंने कहा कि करण जौहर ने मेरे बारे में बोली है ऐसी बातें जिसकी वजह से मुझे यहां पर सफर करना पड़ रहा है. फिर मैं क्यों ना चिल्लाऊं, क्यों ना बोलूं, कौन क्या बिगाड़ लेगा. मैं एक आर्टिस्ट हूं. काम करना जारी रखूंगी. अगर यहां नहीं तो कहीं और.
‘बिग बॉस ओटीटी’ में इस बार कंटेस्टेंट्स के अलावा शो के होस्ट करण जौहर भी सुर्खियों में हैं. शो में जीशान खान और मिलिंद गाबा ने करण जौहर आरोप लगाया था कि करण पक्षपात करते हैं. इन सबके अवाला घर से अबतक बेघर हुए कई कंटेस्टेंट ने करण जौहर पर आरोप लगाया है कि वह वन साइडेड हैं. सोशल मीडिया पर भी डायरेक्टर को लेकर खूब किरकिरी हो रही है.