बिहार:एक मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

बिहार (Bihar) की रहने वाली एक मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी उससे पहली मुलाकात यश नाम बताकर की. जब उसे उसका असली नाम तनवीर खान पता चला, तो उसने इंस्टीट्यूट के मालिक से दूरी बनानी शुरू कर दी. इसके बाद से तनवीर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है.

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि यहीं पर मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने आई युवती ने लगाए हैं. दरअसल, बिहार की रहने वाली मानवी राज झारखंड के रांची में इसलिए आई थी, ताकि वह खुद को मॉडलिंग में ग्रूम करके एक बेहरतीन मॉडल बन सके.

यह बात तनवीर को रास नहीं आई. अब वह और ज्यादा उस पर शादी का और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. लेकिन मानवी को उससे नफरत हो चुकी थी. इसलिए उसने तनवीर के प्रपोजल को ठुकरा दिया. फिर बात पहुंच गई ब्लैमेलिंग तक. तनवीर, मानवी को ब्लैकमेल करने लगा. दरअसल, उसके पास मानवी की कुछ पर्सनल फोटो थीं. उन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा.

तनवीर ने स्वीकार की अपनी गलती

पुलिस तक मामला पहुंचा तो तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता को FIR वापस लेने के लिए कहने लगा. तनवीर खान ने कोर्ट में दिए एक एफिडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था.

उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था.दबाव बनाने के लिए वह ऐसा करता था, ताकि दोनों साथ रह सकें. इसके अलावा उसी हलफनामे में उसने इस बात को कबूल किया है कि वह आगे से वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा मगर, इसके बाद भी वह ऐसी हरकतें कर रहा है.indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…