बिलासपुर:रेप पीड़िता के केस में बड़ी कार्रवाई

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

शिकायत वापस लेने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ FIR

बिलासपुर जिले के रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां की जमानत के बाद पुलिस ने अब इस केस में सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। SP संतोष सिंह के निर्देश पर रेप पीड़िता को केस वापस लेने के लिए पांच लाख रुपए का लालच देने और उसके बाद जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के पिता पर FIR दर्ज किया गया है।

कमेटी की रिपोर्ट आने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जिसके आधार पर सोमवार को पंचम अपर सत्र न्यायाधीश स्मिता रत्नावत की कोर्ट ने जमानत दे दी है। इधर एसपी ने रतनपुर के तत्कालीन टीआई कृष्णकांत सिंह राजपूत को दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया। और SDOP सिद्धार्थ बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पीड़िता को केस वापस लेने दिया गया था लालच और फिर धमकी

SP संतोष कुमार सिंह ने बताया, जांच में दुष्कर्म पीड़िता की ओर से दर्ज कराए एफआईआर को भी बेसिक ग्राउंड बनाया गया था और इसे बदले की कार्रवाई बताई गई। पीड़िता और उसकी मां को दुष्कर्म केस में दबाव बनाने व समझौता कराने के उद्देश्य से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें पुलिस को भी ट्रैप करने की कोशिश की गई है।जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी के पिता और परिजनों की ओर से पहले पीड़िता व उसकी मां को केस वापस लेने के लिए पांच लाख रुपए का लालच दिया गया। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। यही वजह है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के पिता फैज मोहम्मद व अन्य परिजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फैज मोहम्मद भाजपा के निलंबित पार्षद हकीम मोहम्मद का भाई है।

SP बोले- सख्ती से होगी कार्रवाई
SP संतोष सिंह ने कहा, इस मामले में आरोपियों पर और भी धाराएं बढ़ सकती है। ऑडियो की जांच कराने भेजा गया है। जांच टीम की पूरी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। इसलिए आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। अभी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में एफआईआर नहीं हुई है। इसके साथ ही इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।indiafirst.online 

 

 

Comments are closed.

Check Also

नक्सलवाद के खात्मे को सीएपीएफ के 3,000 जवान भेजे जाएंगे छत्तीसगढ़

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली। नक्सलवाद के खात्मे के लिए अभियान तेज करने की रणनीति के तहत सीमा…