
इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।
भाजपा ने देश भर में होने जा रहे तीन लोकसभा और 16 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट नवरात्रि के प्रथम दिवस पर जारी कर दी है । इसमें मप्र में अक्टूबर में होने जा रहे उपचुनावों के उम्मीदवार का ऐलान भी भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है । इसमें खंडवा लोकसभा सीट से चौंकाने वाला नाम सामने आया है । भाजपा ने यहाँ से दिवंगत नंदकुमार सिंह पटेल के बेटे को टिकिट ना देते हुए, ज्ञानेश्वर पाटिल क्यों नाम पर भरोसा जताया गया है । वहीं सतना ज़िले की रैगाव से प्रतिमा बागरी वही निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा से शिशुपाल सिंह यादव और झाबुआ की जोबट विधानसभा सीट के लिये, हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आई सुलोचना रावत पर दांव लगाया गया है। देखिये लिस्ट । indiafirst.online