बिशप नही डॉन है- चलाओ बुलडोज़र । ईसाई धर्मगुरु पर भाजपा विधायक का बड़ा हमला ( देखिये वीडियो )

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (bjp mla rameshwar sharma ) ने बिशप पीसी सिंह (bishop pc singh ) पर एक डॉन की तरह काम करने के आरोप लगाते हुए, शिवराज सरकार से बुलडोज़र सहित सख्त कार्रवाई की मांग की है। रामेश्वर शर्मा ने बिशप के अंतर्राष्ट्रीय लिंको की भी जांच कराये जाने की मांग उठाते हुए एक वीडियो भी जारी किया है । ( देखिये वीडियो )

क्या है मामला ?
जबलपुर के द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय पर गुरुवार सुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई बिशप द्वारा पद पर रहते हुए छात्रों की फीस के करीब पौने 3 करोड़ रुपये की राशि का गबन करने के मामले में की गई है। बिशप के नेपियर टाउन स्थित निवास से 1 करोड़ 65 लाख रुपये नकद और 18 हजार डालर मिले हैं। मौके पर स्टेट बैंक के अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन लेकर बुलाना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( cm shivraj singh chauhan) ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए, शुक्रवार सुबह एडीजी इंटेलीजेंस और एडीजी ईओडब्ल्यू को मामले की तह तक जाने और धर्मांतरण के पहलू की भी पड़ताल करने के निर्देश दिये है। indiafirst.online

धर्मांतरण का धंधा- अब कसेगा शिकंजा- subscribe करें

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…