व्यापमं मामले में अब तक बैकफुट पर रही बीजेपी…सीबीआई की क्लीन चिट मिलने के बाद…आक्रामक हो गई है…पार्टी ने देर शाम अपने मंत्री को …कांग्रेस के आरोपो का मुंहतोड़ जवाब देने की जिम्मेदारी नियुक्त कर दी।साफ है…व्यापमं मामले को लेकर..अब तक अपनी किरकिरी करा चुकी शिवराज सरकार..अब सीबीआई की क्लीन चिट के ज़रिये..अपनी ईमेज मेकओवर में जुट गई है…कांग्रेस फिलहाल… इस चाल का तोड़ नही ढूंढ पाई है।CD टेम्परिंग मामले में CBI ने जिस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में क्लीन चिट दी है उसके बाद एक बार फिर व्यापम का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है…CBI की जांच पर ही कांग्रेस द्वारा लगाए गए सवाल पर बीजेपी ने उल्टा तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रशांत पांडे को कटघरे में खड़ा कर दिया है…आनन फानन में बुलाई प्रेस कांफ्रेस में सहकारिता मंत्री विश्वास ने दिग्विजय सिंह और प्रशांत पांडे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है…..
Comments are closed.
Check Also
मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग
इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…