युवा नेता निपुण शर्मा से मुलाक़ात
भाजपा प्रदेश संघटन महामंत्री एवं पूर्व मध्यभारत प्रांत प्रचारक सुहास भगत लगातार युवाओं से मिलकर संगठन को मज़बूत करने में जुटे है । इसी क्रम में सुहास भगत ने युवा नेता और शमशाबाद ( विदिशा ) के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता निपुण शर्मा के निवास पहुँचकर , मुलाक़ात की । भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार और विचारधारा के प्रसार पर भी चर्चा की।