
इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो । छत्तरपुर ( मप्र )
मप्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के सख्त तेवर दिखाई दिये । सरकारी अधिकारियों के ढीले ढाले रवैये से नाराज़, छतरपुर के लवकुश नगर के मंच से अधिकारियों को चेतावनी दी ।
( देखिये वीडियो )
…समय पर ऑफिस बैठना पड़ेगा…वरना कार्रवाई होगी….. एसडीएम हो या अन्य अधिकारी सुन ले ।
..यहां की जनता के लिए ऑफिस में टाइम पर बैठना पड़ेगा….नही तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा…।
. ये नही चलेगा अधिकारी इतने बेलगाम नही हो सकते..लोगो को जरूरत होती है….लोगो को काम होता है…..समय पर ऑफिस में बैठे वरना नॉकरी छोड़े…..नही तो नॉकरी छोड़े…..।