BJP प्रदेश अध्यक्ष का कमलनाथ पर हमला

शर्मा बोले- कमलनाथ को फोबिया हो गया है, स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें प्रदेश की जनता को संबोधित करने का संवैधानिक अधिकार नहीं

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला किया है। उन्होंने कमलनाथ के 15 अगस्त की पूर्व संध्या को प्रदेश की जनता को संबोधित करने पर कहा कि वे फोबिया के शिकार हैं। स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें प्रदेश की जनता को संबोधित करने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है।

दरअसल, कमलनाथ ने 14 अगस्त को वर्चुअली प्रदेश की जनता से कहा था कि कोरोना महामारी में देश और प्रदेश में बहुत तबाही हुई। कोरोना से निपटने की अव्यवस्था के कारण बहुत नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाओं के लिए भटकते रहे और बिना इलाज के लाखों लोगों की जान गई । सरकार लगातार मौत के झूठे आंकड़े देती रही और हेड लाईन मेनेजमेंट में लगी रही।

कमलनाथ के आरोपों के जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीउी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को फोबिया जैसा कुछ हो गया है। उन्होंने गलती से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। वे कभी नेच्युरल लीडर नहीं रहे, लेकिन कुछ कारणों से मुख्यमंत्री बन गए। वे पहले कह रहे थे कि 15 अगस्त 2020 को लाल परेड मैदान में ध्वजाराेहण करेंगे। लेकिन मुझे कल बहुत ही आश्चर्य हुआ जब उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की जनता को संबाेधित करेंगे। उन्हें संवैधानिक तौर पर कोई अधिकार नहीं है।

शर्मा ने सवाल किया है कि कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में झंडा क्यों नहीं फहराया? उन्होंने छिंदवाड़ा में जिला कांग्रेस कार्यालय में झंडा वंदन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सत्ता के लिए बिन पानी की मछली की तरह तड़फ रहे हैं।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…