चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, भारतीय जनता पार्टी से दुर्ग सांसद विजय बघेल के बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें जितना करना था उसका जवाब जनता से मिल गया है।
उपचुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है | भाजपा के हर सवाल का कांग्रेस उसी के अंदाज में जवाब दे रही है | भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा की पंद्रह साल की सरकार पंद्रह सीट में सिमट गई है. दो तिहाई बहुमत से जीते है इससे बड़ा फैसला नहीं होता है. पंद्रह साल में चावल की चोरी हुई, प्रत्याशी की खरीद फरोख्त हुई है जिसपर जांच होती है तो बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते है।
मुख्यमंत्री के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए चैलेंज किया कि अगर मध्यावधि चुनाव करा लिये जाएं तो कांग्रेस को बारह सीट में सिमट जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों की वजह से कश्मीर से कन्याकुमारी और कामरूप से कच्छ सभी जगह से साफ हो गई है।