सागर महापौर चुनाव में भाजपा युवा ब्रिगेड उतरी मैदान में

भाजपा की महापौर प्रत्याशी के लिए आकाश सिंह राजपूत ने किया जनसंपर्क

भाजपा को दे विजय श्री का आशीर्वाद ,लिखें शहर विकास की नई इबारतः आकाश सिंह राजपूत

इंडिया फर्स्ट। ( सागर, मप्र )। 22 जून 2022।

सागर नगर निगम के लिए भाजपा की प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के लिए भाजपा युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने सैकड़ों युवाओं के साथ चंद्रशेखर वार्ड,तिली वार्ड, बाघराज वार्ड, सहित विभिन्न वार्डाे में जन संपर्क करते हुए भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी को वोट देने की जनता से अपील की।
आकाश सिंह राजपूत द्वारा चंद्रशेखर तथा तीली वार्ड के विभिन्न क्षेत्र में श्रीमती संगीता तिवारी के साथ शहर के सैकड़ों युवाओं ने जनसंपर्क किया। बैठकों में शामिल होकर विकास तथा शहर से जुड़ी अनेक चर्चाएं करते हुए भाजपा को सशक्त बनाने तथा शहर के विकास के लिए वार्ड वासियों से मतदान करने की अपील की । जनसंपर्क के दौरान आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि शहर विकास के लिए ऐसे प्रत्याशी को चुने जो शहर के विकास की चिंता करें शिक्षित हो और विकास के लिए काम करने की जिसके अंदर उर्जा हो। भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी तथा उनका पूरा परिवार शहर की सेवा में हमेशा रहा है इसलिए ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आपके बीच का हो और अपनी समस्याएं आप जिसे बता सके ऐसे ही हमारी प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी हैं जिनका घर घर से नाता है इसलिए भाजपा के प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत देकर भाजपा को विजय श्री का आशीर्वाद दें वा शहर विकास की नई इबारत लिखें।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉ.सुशील तिवारी, बीजेपी प्रदेशमंत्री लता वानखेड़ेजी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिभा चौबे, अन्नू शैलेंद्र जैन जी, चंद्रशेखर वार्ड से मेघा दुबे तिली वार्ड से मनोज चौरसिया, बाघराज वार्ड से राजकुमार पटेल तथा भारी संख्या में मातृशक्ति सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…