
इंडिया फर्स्ट। शहडोल।
शहडोल में बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्लांट के भीतर पल्प टैंक फट गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। 12 से ज्यादा मजदूर घायल हैं।
बताया जा रहा है कि पल्प टंकी में पानी के साथ केमिकल, लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान टंकी में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। टंकी ब्लास्ट होने के बाद पूरा केमिकल बाहर आकर बहने लगा है। घटना के बाद दमकल समेत अमलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बचाव कार्य जारी है।
indiafirst..online