
इंडिया फ़र्स्ट ।
प्रीति जिंटा बॉलीवुड से भले दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ट्रीट करती रहती हैं. हाल ही में आईपीएल में दिखाई दी प्रीति जिंटा ने आज एक गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है. प्रीति जिंटा ने बताया कि वह और उनके पति जेन गुडइनफ आज मम्मी पापा बन गए हैं. उनके घर दो जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है. सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर करते हुए उन्होंने घर में आए नए मेहमानों का नाम भी रिवील किया है. प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मम्मी बनी हैं.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज
प्रीति जिंटा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर ये गुड न्यूज शेयर कर अपनी इस जर्नी को शेयर किया है. उन्होंने अपने पति जेन गुडइनफ के साथ अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
बताया बेटा-बेटी का नाम
प्रीति जिंटा ने लिखा- ‘मैं सभी के साथ आज की सबसे बड़ी खुशखबरी शेयर करना चाहती हूं. जीन और मैं बेहद खुश हैं और हमारा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है क्योंकि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत कर रहे हैं.’
डॉक्टर्स, नर्स को किया धन्यवाद
उन्होंने आगे लिखा- ‘हम जिंदगी के इस नए पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं. मैं डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट को इस खूबसूरत जर्नी के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं. आप सबको ढेर सारा प्यार’. #gratitude#family #twins #ting इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर किए हैं.
शादी के 5 साल बाद गूंजी घर में किलकारी
जेन गुडइनफ और प्रीति जिंटा की शादी के 5 साल बाद उनके घर ये खुशियां आई हैं. इस गुज न्यूज को सुनने के बाद फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रीति जिंटा ने जेन गुडइनफ से 29 फरवरी 2016 में लॉस एंजिलस में शादी की थी.
गुपचुप रचाई थी शादी
जेन गुडइनफ उम्र में प्रीति जिंटा से 10 साल छोटे हैं. वह अमेरिकन सिटिजन हैं. दोनों ने गुपचुप शादी रचाई थी. विदेशी धरती पर दोनों ने शाही राजपूत अंदाज में ब्याह किया थी. सादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में दोनों की तस्वीरें शेयर की थी. जीन पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. दोनों अमेरिका में रहते हैं
indiafirst.online