Bollywood Updates : अक्षय कुमार ने एक्शन सीन से जुड़े अनुभव शेयर किए, ‘सूर्यवंशी’ को अपने Action School को समर्पित किया

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Release) इस कल यानी 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले उन्होंने अपनी फिल्मी से जुड़े एक्शन सीन का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने ये भी बताया कि ‘सूर्यवंशी’ ने उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने बताया फिल्म में उन्होंने अबतक के सबसे बड़े एक्शन सीन किए हैं. उन्होंने अपने अनुभव के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Career) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मैंने अपने करियर में बहुत सारे एक्शन किया… हेलीकॉप्टर्स से लटकना, बिल्डिंग पर कूदना, पागलों की तरह बाइकों का पीछा करना. सूर्यवंशी मेरे लिए बहुत ही तरह से खास है, यह उस पुराने एक्शन स्कूल के प्रति मेरा समर्पण है, लेकिन एक बड़े स्तर पर. सिनेमाघरों में कल रिलीज होगी.”

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Instagram) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार एक स्क्रीन देख रहे हैं, जिस पर वन डे टू सूर्यवंशी लिखा है. इसके बाद उनकी फिल्म का एक सीन आता है, जिसमें अक्षय कुमार का पॉपुलर डायलॉग आता है. फिल्म से जुड़े इसी वीडियो को अजय देवगन ने भी शेयर किया है

फिल्म के अबतक तीन गाने- ‘नजा’, ‘मेरे यारा’ और ‘आइला रे आइला’ लॉन्च हो चुके हैं. फिल्म के तीनों गानों की अलग-अलग खासियत है. ‘नजा’ एक पेपी सॉन्ग है, जबकि मेरे यारा अक्षय और कैटरीना पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग है. वहीं, आइला रे आइला एक बिंदास स्टाइल और मस्ती वाला डांस है. इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी दिखाई देते हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. यह डायरेक्टर रोहित शेट्टी कॉप यूनीवर्स फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ की तीसरी किस्त है. दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ थी, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में थे और अजय देवगन का क्लाइमैक्स में सीन था.

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…