bollywood updates : दूसरे बच्चे के लिए ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने रख दी थी यह शर्त, आप ले सकते हैं सबक

इंडिया फ़र्स्ट । अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अलग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विंकल ने दूसरे बच्चे के लिए अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी. बता दें कि दोनों जब करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आए थे तब ट्विंकल ने इस बात का खुलासा किया था.

ट्विंकल ने कहा था, ‘मैंने अक्षय से कह दिया था कि जब तक वह सेंसिबल और अच्छी फिल्में नहीं करेंगे तब तक मैं दूसरा बच्चा पैदा नहीं करूंगी’. ट्विंकल की इस बात पर अक्षय ने कहा था, ‘आप समझ सकते हैं कि मुझ पर क्या बीती होगी’. बता दें कि अक्षय और ट्विंकल के 2 बच्चे आरव और नितारा है.

पति-पत्नी शुरूआत से ही घर की जिम्मेदारियों का बोझ अपने कंधे पर उठाकर चलें, तो समय के साथ रहते हुए स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है. ट्विंकल ने जब अक्षय से इस बात का जिक्र किया था तो आप अच्छे से समझ सकते हैं कि उन पर क्या बीती होगी. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने अपने रिश्ते में किसी तरह की कोई परेशानी खड़ी न करके इस बात की गंभीरता को समझा. अगर हम चाहें तो हम अभी ट्विंकल-अक्षय की बात से सबक ले सकते हैं.

पति-पत्नी के रिश्ते में होनी चाहिए ये बातें…

  • शादीशुदा रिश्ते को चलाने के लिए सबसे जरूरी है कि पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा जाए, पति-पत्नी दोनों ही बात की गंभीरता को समझने की कोशिश करें. अगर आप दोनों ही एक दूसरे से बात करना ही छोड़ देंगे तो फिर इस रिश्ते में दरार पड़ना स्वाभाविक है.
    पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाना कोई आसान काम नहीं है. पति-पत्नी को शुरूआत से ही एक बजट बनाकर अपने सभी कामों को निपटना चाहिए. यही नहीं, महीने की आखिरी में भी इस बात को सुनिश्चित करें कि आपकी आमदनी से ज्यादा तो आपके खर्चा नहीं हो रहा.
    जीवनसाथी की किसी दूसरे से तुलना करना कभी किसी रिश्ते के लिए सही नहीं रहा है. ऐसे में यही कोशिश करनी चाहिए कि आपका पार्टनर जैसा है आप उन्हें वैसे ही पसंद करें. हालांकि, आप उन्हें सही गलत के बारे में बता सकते हैं, लेकिन दूसरों से उनकी तुलना कभी न करें.
  • indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…