
अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में बूस्टर डोज़ की अनुमति पहले ही दे दी गई है. अमेरिका में वैक्सीन की तीसरी डोज़ 20 सितंबर से दी जाएगी॰
भारत में भी कोरोना वैक्सीन की तीसरी यानी बूस्टर डोज़ (Booster Dose) को हरी झंडी मिल सकती है. जल्द ही इस बारे में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च फैसला ले सकता है. दरअसल रिसर्च में पता चला है कि वैक्सीन लेने वाले 20 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने की एंडीबॉडी खत्म हो गई है. बता दें अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में बूस्टर डोज़ की अनुमति पहले ही दे दी गई है. अमेरिका में वैक्सीन की तीसरी डोज़ 20 सितंबर से दी जाएगी.
अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक रिसर्च यूनिट में काम करने वाले 23 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिली, जबकि इन सबने वैक्सीन की दोनों डोज़ ली थी. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी लोगों को जल्द ही बूस्टर डोज़ दी जा सकती है. भारत में इस साल 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी.