बीजेपी दफ्तर में चुनावी रणनीति पर मंथन

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश में BJP चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मिशन 2023 पर काम शुरू कर दिया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद तोमर शनिवार शाम को भोपाल स्थिति प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

बैठक से पहले मीडिया से चर्चा में तोमर ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरी तरह से निर्वहन करुंगा। नवंबर में मध्यप्रदेश में चुनाव संभावित हैं। ऐसे में राज्य और जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मेरी कोशिश रहेगी कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने।

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…