BHOPAL : बैरागढ़ में बीआरटीएस लेन खाली, बार-बार लग रहा जाम

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

बैरागढ़ में सीहोर नाके से संत हिरदाराम जी की कुटिया तक मिक्स लेन में वाहनों की बढ़ती आवाजाही के कारण बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। बाजार में त्यौहारी ग्राहकी के कारण भीड़ बढ़ गई है। ऐसे समय में बीआरटीएस लेन सभी वाहनों के लिए खोलने की जरूरत महसूस की जा रही है। पुलिस ने बीआरटीएस लेन में सामान्य वाहनों का प्रवेश सख्ती से रोकने के उद्देश्य से चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस दल संतजी की कुटिया एवं सीहोर नाका क्षेत्र में खड़े होकर कार्रवाई करता है। नगर निगम के ट्रैफिक वार्डन भी गेट पर ही तैनात रहकर लो-फ्लोर बसों के अलावा दूसरे वाहनों को लेन के अंदर प्रवेश नहीं करने देते। कई बार मेन रोड की बाकी दो लेन में यातायात का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे समय में लोग मजबूरी में बीआरटीएस लेन से आगे बढ़ते हैं। लेकिन कुछ दूर जाते ही उन्हें चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…