पंजाब में BSF-पाक तस्करों में मुठभेड़

इंडिया फर्स्ट। अमृतसर। भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर गुरदासपुर में शनिवार सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पाक तस्करों में मुठभेड़ हो गई। पाक तस्कर हेरोइन और हथियार तस्करी की कोशिश कर रहे थे। तस्कर पाइप के जरिए यह खेप फेंसिंग के पार पहुंचा रहे थे।

तभी BSF और तस्करों में फायरिंग हो गई। हालांकि बाद में तस्कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद BSF ने वहां से 20 पैकेट हेरोइन और 242 राउंड गोलियां और 2 पिस्टल बरामद किए हैं।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…